भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है । आपको बता दें कि भारत ने भक्ति कुलकर्णी और मैरी एन गोम्स की जीत की मदद से फ्रांस को 3-1 से हराकर फिडे महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के पूल ए में दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के बाद भारत का सामना कजाखस्तान से होगा। फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में कुलकर्णी ने नताचा बेनमेसबाह को 51 चाल में जबकि महिला ग्रैंडमास्टर गोम्स ने सिलविया अलेक्सिवा को इतनी ही चाल में हराया।