Read in App


• Sun, 18 Apr 2021 2:08 pm IST


उधम सिंह नगर : किच्छा पुराना मंडी में दुकानों में भीषण आग, देखें वीडियो



उधम सिंह नगर :किच्छा पुराना मंडी में दुकानों में भीषण आग लगने तथा फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया। स्थानीय लोगों तथा व्यापारियों ने जैसे तैसे लगी आग को बुझाया। मौके पर पहुंचे प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि किच्छा विधानसभा बनने के 10 वर्षों बाद भी दमकल का कोई वाहन नहीं है।
उत्तराखंड की सबसे पुरानी तहसील होने व लम्बे समय से दमकल वाहन की मांग और जरुरत के बाद भी फायर ब्रिगेड का वाहन रुद्रपुर से मंगाया जाता है। उन्होने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दमकल वाहन की स्थायी व्यवस्था किच्छा में नहीं की गयी तो प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल आंदोलन करने को मजबूर होगा।