Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Dec 2022 3:30 pm IST


मतांतरण को लेकर पुरोला में तनाव बरकरार, हिंदू संगठन व व्यापारियों से शांति की अपील


पुरोला (उत्तरकाशी) : मतांतरण को लेकर पुरोला में हिंदू संगठनों व आमजन के बीच खासा आक्रोश है। पुलिस ने हिंदू संगठन व व्यापारियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपील की है।साथ ही आश्वासन दिया कि मतांतरण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री बलदेव रावत ने कहा कि दर्जनों नेपालियों के परिवार दशकों से रवाईं क्षेत्र में खासकर पुरोला के धडोली, सरला, चालनी, करड़ा, चपटाडी व आसपास क्षेत्र के सेब बगीचों में रोजी-रोटी कमा रहे हैं। उनके बाल-बच्चे यहीं पल-बढ़ रहे हैं।राशनकार्ड और वोटर कार्ड होने के बाद वही लोग मतांतरण में संलिप्त होकर यहां का माहौल व भाईचारा बिगाड़ रहे हैं। पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेंद्र सिंह रावत व व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान ने प्रशासन से मतांतरण कराने वालों व एनजीओ संचालक समेत सभी की जांच करने की मांग की है। साथ ही उनके सेंटर की भूमि व तमाम संपत्ति की जांच की मांग की है।