राजपुर स्थित गुरुकुल के छात्रावास से दीवार फांदकर भागी दोनों छात्राएं बड़ौत में मिल गई हैं। दोनों छात्राएं यहां से दिल्ली और दिल्ली से फिर बड़ौत की बस में बैठी थीं। कोई जवाब न दे पाने के कारण बस ड्राइवर ने उन्हें बड़ौत पुलिस को सौंप दिया था।
बता दें, सोमवार रात दीवार फांदकर गुरुकुल छात्रावास से 17 साल और 13 साल की दो लड़कियां भाग गई थीं। गुरुकुल प्रबंधन ने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी थी। एसओ राजपुर राकेश शाह ने बताया कि दोनों छात्राएं सीसीटीवी फुटेज में दीवार फांदते हुए दिखी थीं। कुछ देर बाद उनकी लोकेशन आईएसबीटी देहरादून पर दिखाई दी। यहां से पता चला कि वह दिल्ली की बस में बैठी हैं। दिल्ली पहुंचने पर छोटी लड़की ने अपने घर पर एक व्यक्ति से फोन लेकर कॉल की थी, लेकिन किसी कारणवश घरवालों ने फोन नहीं उठाया।