Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 7:53 am IST


बागेश्वर में बूंदाबांदी, दिन भर छाए रहे बादल


बागेश्वर-जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। पूरे दिन आसमान बादलों से ढका रहने से बारिश होने के आसार बने हुए हैं। शनिवार की रात को अचानक आसमान में बादल घिर आए। सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद पूरे दिन धूप-छांव का खेल चलता रहा। बारिश के आसार बनने से किसान बेहद खुश है। हालांकि इस मौसम में अंधड़ और ओलावृष्टि होने की आशंका से किसान फसलों के बर्बाद होने को लेकर चिंतित भी हैं। उन्हें फलों के बौर, फूल, सब्जी आदि के नुकसान होने का भी डर सता रहा है। इधर कपकोट के ऊंचाई वाले इलाकों में बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ गई है। बारिश होने के आसार भी बने हैं।