Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Feb 2023 10:30 pm IST

मनोरंजन

इस म‍िस्‍ट्री मैन संग पार्टी करती नजर आईं भूमि पेडनेकर, बेख़ौफ़ होकर कैमरे के सामने किया KISS


बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा भूम‍ि पेडनेकर बीती रातस‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा और क‍ियारा आडवाणी के वेड‍िंग र‍िसेप्‍शन में पहुंचीं। पार्टी में भूमि का लुक काफी बोल्‍ड और स्‍टाइल‍िश था।अब पार्टी से उनकी एग्‍ज‍िट सोशल मीड‍िया पर तहलका मचा रही है। दरअसल, भूमि के साथ म‍िस्‍ट्री मैन में भी पार्टी में शिरकत की थी। हमेशा अपनी इमेज को लेकर सतर्क रहने वाली भूम‍ि को इस म‍िस्‍ट्री मैन ने कैमरे के सामने ही KISS किया जिसका एक वीडियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


इस वीड‍ियो में एक्‍ट्रेस एक म‍िस्‍ट्री मैन के साथ पार्टी से न‍िकलते हुए अपनी कार की तरफ जा रही हैं, जैसे ही भूम‍ि कार के पास पहुंचती हैं, उनका ये ‘खास दोस्‍त’ उन्‍हें कार में बैठाता है इसके बाद उन्हें KISS करता हुआ नजर आता है।


वीड‍ियो को देख कर फैंस हैरान हैं और बार-बार पूछ रहा है, ‘क्‍या इसने भूम‍ि को क‍िस क‍िया??’ ये वीड‍ियो फोटोग्राफर व‍िरल भयानी ने अपने इस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया है। हालांकि अब उन्होंने से अपने पेज से हटा दिया है।