साउथ सुपरस्टार प्रभास को आखिर कौन नहीं जानता होगा। प्रभास अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में मशहूर ज्योतिषी वेणु स्वामी ने एक्टर प्रभास की शादी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की हैं।
दरअसल, प्रभास की शादी के बारे में भविष्यवाणियां करने वाले वेणु स्वामी ने कहा कि, अगर अभिनेता शादी के बंधन में बंध जाते हैं, तो उनका भी दिवंगत अभिनेता उदय किरण के जैसे भाग्य होगा।
बता दें कि, उदय किरण ने चित्रम, नुव्वु नेनु और मनसंथा नुवे जैसी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी। इन सभी फिल्मों की वजह से उन्हें "हैट्रिक हीरो" का खिताब मिला, लेकिन 5 जनवरी 2014 को 32 वर्षीय अभिनेता ने आत्महत्या कर ली। ऐसा कहा जाता है कि मेगास्टार चिरंजीवी की बेटी सुष्मिता के साथ सगाई तोड़ने के बाद अभिनेता का करियर नीचे चला गया।
बता दें कि कई हस्तियों के बारे में वेणु स्वामी की भविष्यवाणियां अतीत में सच साबित हुई हैं। इसलिए, बाहुलबली फेम प्रभास की शादी के बारे में उनकी भविष्यवाणी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह सुनने का बाद प्रभास के फैंस हैरान है।
वहीं अगले साल यानी 2023 के जून में कयास लगाया जा रहा था कि प्रभास इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, अभी तक प्रभास या उनके परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
करियर की शुरुआत
अगर बात करें प्रभास की करियर की तो उन्होंने टॉलीवुड में फिल्म ‘ईश्वर’ के साथ अपनी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म की। फिलहाल अभी प्रभास फिल्म सालार और आदिपुरुष की शूटिंग में बिजी हैं।