देहरादून के रायपुर थानों क्षेत्र में रविवार को मिले युवती के शव की शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई है। युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। जो कि वर्तमान में क्लेमेनटाउन में तैनात है। जानकारी के मुताबिक युवती बार-बार लेफ्टिनेंट कर्नल से पत्नी का दर्जा मांग रही थी। जिससे परेशान होकर पहले उसकी हत्या की योजना बनाई गई और फिर सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।