रुद्रप्रयाग: वर्ष 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण सहित आपदा पीड़ितों की विभिन्न समस्याओं को उठाने वाले भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने कहा कि उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड को भंग करने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने शुरू दिन ही आश्वस्त कर दिया था कि व्यापक जनहित और प्रदेश हित में जो भी उचित होगा, सरकार वो निर्णय लेगी। इस अनुरूप मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की और समिति की रिपोर्ट को मंत्री स्तर की उप समिति को भेजी। उप समिति की सिफारिशों के आधार पर बोर्ड को भंग करने का निर्णय लिया। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।