प्रतापनगर ब्लॉक के भदूरा पट्टी में पोखरी गांव के प्रधान की पत्नी मंगलवार रात को घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मृत मिली। सूचना पर बुधवार को गांव पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा है।