हल्द्वानी। अब वैक्सीन लगाने की दूसरी डोज लगाने पर कूपन मिलेगा। इस कूपन के जरिए लकी ड्रा निकाल कर लोगों को इनाम मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही यह योजना शुरू करने जा रहा है।
एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि सप्ताह में कूपन का लकी ड्रा जनप्रतिनिधि के माध्यम से निकाला जाएगा। लकी ड्रा के जरिए पांच-छह लोगों को इनाम देने की योजना है। उन्होंने बताया कि हर घर दस्तक के तहत लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी लोगों को फोन के जरिए भी संपर्क कर रहे हैं। मंगलवार को बनभूलपूरा में वैक्सीन लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मोबाइल टीम भी थी। महिला डिग्री कालेज में भी कार्यक्रम किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में 64 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।