भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। वहीं आज के मैच में सात विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के बीच बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया है। अब ये दोनों तेजी से रन बनाकर टीम इंडिया का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के करीब ले जाने की कोशिश करेंगे।