Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Mar 2022 5:21 pm IST

राजनीति

सड़क पर आई कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई


उत्तराखंड में कांग्रेस की हार के ठीक बाद पार्टी में समीक्षात्मक आकलन की बजाए ऐसा शीतयुद्ध मच गया है जो पार्टी में जबरदस्त हलचल मचाए हुए है. इसकी शुरुआत सोशल मीडिया से हुई है और पार्टी में एक गुट के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह सोशल मीडिया पर हमलावर रुख अपनाया है, उससे कांग्रेस की विरोधी जंग चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है. पार्टी की गोपनीय बातें सोशल मीडिया पर लिखी जा रही हैं. प्रीतम सिंह गुट और हरीश रावत खेमा ऐसे-ऐसे तीर सोशल मीडिया पर छोड़ रहा है, जो विरोधी गुट से ज्यादा पार्टी के सीने को छलनी कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर लड़ाई इस बात की हो रही है कि राज्य में कांग्रेस की हार के लिए कौन जिम्मेदार है. इसके लिए सबसे ज्यादा निशाना हरीश रावत बने हुए हैं. कोई हरीश रावत के स्लोगन पर तंज कस रहा है तो कोई उनके संगठन चलाने के तरीकों पर सवाल खड़े कर रहा है. बड़ी बात यह है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को अब यह कहना रहा पड़ा है कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता पार्टी प्लेटफार्म पर ही अपनी बात रखें, सार्वजनिक रूप से किसी भी तरह की चीजों को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी.