चम्पावत: तनवी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कोटद्वार के कलाकारों ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। चम्पावत मोटर स्टेशन, जीआईसी चौक, छतार और पुलिस लाइन में टीम ने नुक्कड़ नाटक पेश किया। टीम के प्रदीप भाष्कर ने बताया कि कलाकारों ने मोटर स्टेशन, जीआईसी चौक, छतार और पुलिस लाइन में लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही वात्सल्य योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, लोकल फॉर वोकल, स्वास्थ्य, लघु उद्योग, महिला उद्यमिता, किसान ऋण योजना आदि की जानकारी दी। टीम में पावंजलि सक्सेना, संदीप चौधरी, सिद्धार्थ काला, सिद्धार्थ जोशी, प्रियांशी राव, आंचल, शिवानी गौड़ और परीक्षित आदि कलाकार शामिल रहे।