Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 5 Sep 2021 8:18 am IST

अपराध

महिला की शिकायत पर पति तथा जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्र्गत पुराना रानीपुर मोड़ पर ब्यूटीशियन की शिकायत पर पुलिस ने पति और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि ब्यूटीशियन के साथ उसके पति एवं जेठ ने अभद्रता और मारपीट की। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार घटना बीते शुक्रवार की है, जब ब्यूटीशियन और उनके पति के बीच विवाद हो गया। पत्नी का आरोप है कि पति ने गला दबाने की कोशिश की। बीच बचाव में 10 साल का बेटा आया तो उसको भी पकड़ लिया। पत्नी का आरोप है कि उसके बाल पकड़कर शीशे पर सिर मारा।  जेठ ने वीडियो बनाई और अपशब्द भी कहे।  2007 में महिला का विवाह हुआ था। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पति विकिन और जेठ अश्वनी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।