Read in App


• Sat, 1 Jun 2024 11:32 am IST


पौड़ी में दलित युवती के साथ दुष्कर्म,आरोपियों को उम्रकैद की सजा


पौड़ी: जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत ने एक दलित युवती से दुष्कर्म व एससीएसटी एक्ट के ​दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने दो​षियों पर 64 हजार का अर्थदंड लगाया है. अर्थदंड जमा नहीं किए जाने पर दो​षियों को छह-छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी.अदालत ने आरोपियों को दुष्कर्म का दोषी करार देते हुए बीते 29 मई को फैसला सुर​क्षित रख लिया था. तहसील पौड़ी के एक गांव एक दलित युवती बीते 20 मार्च 2021 को बाजार से पैदल घर को जा रही थी. इसी दौरान गांव के दो युवक उसे जबरन बाइक में बैठाकर जंगल की ओर ले गए. जहां उन्होंने युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

साथ ही किसी को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन युवकों के जाते ही पीड़िता ने पुलिस को फोन से शिकायत दी. पुलिस की टीम राजस्व पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंची. राजस्व पुलिस ने मामले में दो आरोपी युवकों के खिलाफ दुष्कर्म, एससीएसटी एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही उसी दिन पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया. 25 मार्च 2021 को मामले की विवेचना तत्कालीन सीओ सदर पीएल टम्टा को सौंपी गई.जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) प्रदीप कुमार भट्ट ने बताया जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी अजय चौधरी की अदालत ने दो युवकों को दलित युवती से दुष्कर्म, एससीएसटी एक्ट, मारपीट व जान से मारने की धमकी का दोषी पाया. अदालत ने दो​षियों को आजीवन कारावास की सजा और 32-32 हजार का अर्थदंड लगाया है. अ​भियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाह पेश किए गए.