Read in App


• Fri, 14 Jun 2024 3:20 pm IST

अपराध

हरिद्वार में चिकित्साधिकारी के बुजुर्ग पिता झांसे का शिकार, 84 हजार गंवाए


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एटीएम में पैसे निकालने गए चिकित्साधिकारी के बुजुर्ग पिता टप्पेबाजी का शिकार हो गए। एटीएम में कार्ड फंसने के बाद उन्हें कार्ड ब्लॉक करने का झांसा दे दिया और अलग-अलग बारी में 84 हजार की रकम खाते से निकाल ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर सीएचसी के चिकित्साधिकारी डाॅ. विकास जैन के 84 वर्षीय पिता आरके जैन ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने पेट्रोल पंप स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे। उन्होंने डेबिट कार्ड मशीन में लगाया तो पहली बार में पांच हजार निकल गए। जब दोबारा कार्ड लगाकर पैसे निकालने की कोशिश तो कार्ड फंस गया। काफी कोशिश करने के बाद भी कार्ड नहीं निकला। इस बीच एक युवक वहां पहुंचा और अपने फोन से उनकी बात किसी से कराई। आरोप है कि फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने झांसा दिया कि पड़ोस में जाकर अपने कार्ड को ब्लॉक करवा दो। बुजुर्ग आरके जैन जैसे ही बाहर निकलकर आए तो उनके खाते से आठ बार में दस-दस हजार, एक बार चार हजार कुल 84 हजार रुपये एटीएम से निकाल लिए गए। बुजुर्ग जब लौटकर आए तो युवक वहां से गायब मिला। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।