Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jul 2023 10:47 am IST


HNB में एडमिशन लेने के बाद नहीं होगा तीनों परिसरों में ट्रांसफर, पढ़ें पूरी खबर


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में एक बार प्रवेश लेने के पश्चात किसी भी दशा में स्थानांतरण नहीं करने का निर्णय लिया गया है. वहीं सीयूईटी (combined University entrance test) देने वाले छात्र तीनों परिसरों में गत वर्ष की भांति पंजीकरण करेंगे.गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में संकायाध्यक्षों, परिसर निदेशकों, परीक्षा नियंत्रक, कोऑर्डिनेटर सीयूईटी और प्रभारी समर्थ पोर्टल की बैठक हुई. इस अवसर पर प्रवेश प्रक्रिया किस प्रकार से सुचारू रूप से संपन्न हो, शैक्षिक कैलेंडर सहित अन्य मसलों पर चर्चा की गई. तय किया गया कि तीनों परिसरों में एक बार प्रवेश लेने के पश्चात किसी भी दशा में स्थानांतरण नहीं करने का निर्णय लिया गया है. वहीं सीयूईटी (combined University entrance test) देने वाले छात्र तीनों परिसरों में गत वर्ष की भांति पंजीकरण करेंगे.

वहीं तीनों परिसरों में एक बार प्रवेश लेने के पश्चात किसी भी दशा में स्थानांतरण नहीं करने का निर्णय लिया गया है. वहीं सीयूईटी (combined University entrance test) देने वाले छात्र तीनों परिसरों में गत वर्ष की भांति पंजीकरण करेंगे. कहा गया कि इसमें लिए गए निर्णय पर अंतिम मुहर प्रवेश समिति की होने वाली आगामी बैठक में लगेगी. बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया नियंता कार्यालय द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी ना होने पाए इसके लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे. इस अवसर पर डीन साइंस प्रो एससी भट्ट, डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. एमपी थपलियाल, कोऑर्डिनेटर सीयूइटी प्रो. अनिल नौटियाल व कॉर्डिनेटर समर्थ पोर्टल प्रो. एमएमएस रौथान आदि मौजूद रहे.