Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Nov 2022 10:57 am IST

खेल

एशियन चेस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, आर प्रज्ञानानंदा ने जीता खिताब


एशियन चेस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने खिताब जीता। वहीं, महिला वर्ग में भारत की ही पीवी नंधिधा चैंपियन बनीं। प्रज्ञानानंदा को इस टूर्नामेंट में टॉप सीड दी गई थी और उनकी जीत पहले ही तय मानी जा रही थी, लेकिन नंधिधा की जीत देश के लिए नई उम्मीद जगाने वाली है। नौवें और अंतिम दौर में भारत के ही बी अधिबान के साथ प्रज्ञानानंदा का मैच 63 चाल के बाद ड्रॉ रहा और प्रज्ञानानंदा सात अंक के साथ शीर्ष रहे। 17 साल के प्रज्ञानानंदा ने अंतिम दौर से पहले ही अन्य खिलाड़ियों पर आधे अंक की बढ़त बना रखी थी। उन्होंने अंतिम दौर में अनुभवी अधिबान से ड्रॉ खेलकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ प्रज्ञानानंदा ने अगले फिडे विश्व कप मे भी जगह बना ली है।अंतिम दौर में एसएल नारायणन, हर्ष भारतकोटि, कार्तिक वेंकटरमन और एस वोखिदोव के पास खिताब जीतने का मौका था, लेकिन सभी खिलाड़ियों का आखिरी मैच ड्रॉ रहा और ये चारों खिलाड़ी खिताब जीतने का मौका चूक गए। नारायणन ने वोखिदोव के साथ ड्रॉ खेला। वहीं, हर्ष और वेंकटरमन का मैच भी ड्रॉ रहा।