देश में एक बार फिर कोरोना का आकड़ा बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है । बात अगर करें बॉलीवुड की तो कई सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक इन सेलेब्स की लिस्ट में अब महान गायिका लता मंगेशकर भी शामिल हो गई हैं। आपको बता दें की गायिका लता मंगेशकर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी जिसके बाद उन्हें मुंबई के कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही डॉक्टर्स ने बताया कि लता मंगेशकर को उम्र संबंधी समस्याएं भी हैं जिसका इलाज किया जा रहा है।