फेमस सिंगर बी प्राक इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने नवजात बच्चे को खोया हैं, जिसके निधन से बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा पूरी तरह से टूट गई हैं।
बेबी के निधन के 10 दिनों बाद बी प्राक की वाइफ मीरा बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने अपना दुख को बयां किया है।
मीरा बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “स्वर्ग में एक खास फरिश्ता है, जो मेरा एक हिस्सा है, ये वो जगह नहीं है, जहां मैं उसे चाहती थी, बल्कि ऐसा भगवान चाहता था। वो यहां एक पल के लिए किसी शूटिंग स्टार की तरह आया था। हालांकि, अब वो स्वर्ग में है, लेकिन वो ज्यादा दूर नहीं है। उसने यहां आकर बहुतों के दिलों को छुआ था, जो सिर्फ एक फरिश्ता ही कर सकता है।”
देखें पोस्ट...