Read in App


• Thu, 11 Jul 2024 12:11 pm IST


मलबा आने से सड़क बंद, दिन भर अस्पताल पहुंचने के लिए तड़पती रही बिमार महिला


पिथौरागढ़ के देवलथल तहसील के अंतर्गत बुंगाछीना-अलगड़ा सड़क पर मुसगांव के पास मलबा आने से सड़क बंद हो गया। वाहनों का संचालन बंद होने से बीमार महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। दिनभर महिला दर्द से तड़पती रही। हालत अधिक बिगड़ने पर रात में महिला को पीठ पर रखकर सड़क के दूसरी ओर पहुंचाया गया। जहां से उसे दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।

मलबा आने से बृहस्पतिवार की सुबह भी यातायात ठप रहा। सड़क खोलने को लेकर मशीन नहीं भेजने पर टैक्सी चालकों, युवाओं और यात्रियों ने स्वयं फावड़े चलाकर मलबा हटाया। इसके बाद यातायात शुरू हुआ।