देहरादून। कार्मिक एकता मंच लंबित मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेगा। साथ साथ शासन की वादाखिलाफी के विरोध में लेखा परीक्षा सेवा संघ की ओर से भी 11 जनवरी से अनशन शुरू किया जाएगा। रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्मिक एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने कहा कि बीते 15 अक्टूबर को हुई बैठक में समायोजित शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने और ऑडिट विभाग में बेवजह रोकी गई पदोन्नति के मामलों के तत्काल निस्तारण के लिए शासन की ओर से बैठक कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ढाई माह बीतने पर भी आज तक बैठक नहीं हुई। इस निर्देश को नजरअंदाज करते हुए इस बीच चार नवंबर को ऑडिट ऑफिसर के 14 पदों के लिए विभागीय पदोन्नति समिति कर दी गई। इस चयन में वरिष्ठता सूची को दरकिनार करने से नाराज लेखा परीक्षा सेवा संघ ने अनशन का निर्णय लिया है।