Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:51 pm IST


जागरूकता अभियान चलाया


चमोली-ड्रग्स का जहर पहाड़ों तक भी फैल रहा है। लोगों की जिन्दगी ड्रग्स, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से बर्बाद हो रही है। आम जन को ड्रग्स से दूर रहने और ड्रग्स के खतरे के प्रति जागरूकता के लिये पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया मादक पदार्थों के सेवन और व्यापार के सम्बन्ध में जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से "ड्रग्स जागरूकता सप्ताह" आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना गोपेश्वर, कोतवाली जोशीमठ, थाना पोखरी, थाना थराली पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत "ड्रग्स जागरूकता सप्ताह" अभियान के तहत आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराते हुए पोस्टर, पेम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया गया।