Read in App


• Tue, 21 Nov 2023 4:01 pm IST


उत्तराखंड सुरंग हादसे के 10वें दिन जिला प्रभारी मंत्री पहुंचे घटनास्थल


उत्तरकाशीः सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए राहत बचाव का कार्य जारी है. पिछले 10 दिन से टनल से मजदूरों को रेस्क्यू करने की कोशिश लगातार की जा रही है. अब इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स भी उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं. राहत की बात है कि अब 6 इंच वाली पाइप के जरिए मजदूरों के लिए गर्म खाना भेजा जा रहा है. लेकिन गजब की बात है कि उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल घटना के 10वें दिन उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे कैबिनेट मंत्री एवं उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. जहां वे राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं.बता दें कि, उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में हुए 12 नवंबर की सुबह भू-धंसाव के कारण 41 मजदूर फंस गए थे. इसके बाद से कई एजेंसियां, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं. घटना के 10वें दिन यानी 21 नवंबर को राहत की खबर मिली है. एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा के जरिए सुरंग में फंसे श्रमिकों की तस्वीरें सामने आई हैं. जिससे ये पता चला है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. मजदूरों ने वॉकी-टॉकी के माध्यम से बातचीत भी की है.