Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 May 2022 12:30 pm IST


केदारनाथ यात्रा: अब यात्रियों की समस्या सुलझाएंगे सेक्टर व सब सेक्टर मजिस्ट्रेट


रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सभी यात्री व्यवस्थाएं की गई हैं। इन व्यवस्थाओं की निगरानी और यात्रियों की समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 15 दिन के लिए सेक्टर व सब सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साथ ही पैदल पैदल मार्ग से धाम तक यात्री व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए  16 जून तक दो-दो अधिकारी प्रतिदिन भ्रमण करेंगे। इसके तहत 18 मई सहायक निबंधक रणजीत सिंह राणा और सहायक खंड विकास अधिकारी धूम सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया  और 19 मई सीडीओ नरेश कुमार व डीडीओ मनविंदर कौर यात्रा मार्ग का पैदल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।