Read in App


• Fri, 28 May 2021 9:14 am IST


खुले चेंबर का पानी पीने को मजबूर 20 हजार की आबादी


रुद्रप्रयाग-जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग की 20 हजार से अधिक आबादी को जलसंस्थान खुले चेंबर से जलापूर्ति कर रहा है। यहां लाखों की लागत से लगा फिल्टर पंप वर्षों से खराब पड़ा है। जिस कारण हल्की बारिश में भी योजना से मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है। साथ ही कई बार नलों से कीड़-मकोडे भी निकल रहे हैं।
रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के लिए पुनाड़ गदेरा से पेयजल योजना का निर्माण किया गया था, लेकिन प्रतिवर्ष बढ़ती आबादी के बीच जहां यह पेयजल योजना अब नाकाफी साबित हो रही है। एक तरफ जहां योजना का पुनर्गठन नहीं हो पाया है। वहीं, योजना के खुले चेंबर से नगर की 20 हजार आबादी के लिए जलापूर्ति की जा रही है। यहां एक दशक पूर्व लगाया गया फिल्टर खराब है, जिसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। इस समस्या के चलते हल्की बारिश में भी चेंबर से मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है। वहीं, बरसात में नलों से मरे सांप, मेंढक व अन्य कीड़े-मकोड़े निकलना आम बात है।