Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 5:53 pm IST


मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को लगाई फटकार


मसूरी नगर पालिका परिषद सभागार में विभागों की समीक्षा बैठक में आधी अधूरी तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से काम करें उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि मसूरी में उप जिला चिकित्सालय में पूरी सुविधाएं मौजूद हों साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी उन्होंने डॉक्टर से बातचीत की। वहीं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से उन्होंने मसूरी में शौचालयों के निर्माण कार्यों को लेकर कहा कि मसूरी में अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जाए। बैठक से पहले उन्होंने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया व अधिकारियों से इसको शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।