टिहरी-चंबा और प्रतापनगर ब्लॉक क्षेत्र में बुधवार को जमकर ओलावृष्टि के साथ ही झमाझम बारिश हुई। ओलावृष्टि से फसलों और फलदार पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। सुबह से क्षेत्र में चटक धूप खिली रही, लेकिन अपराह्न डेढ़ बजे अचानक मौसम ने करवट बदली। काले बादल छाने के साथ ही क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे गेहूं, जौ की फसलों और सेब, आडू, पुलम और खुमानी के पौधों को नुकसान पहुंचा है। टिहरी जिले में 7 एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है। बारिश के बाद भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र जंगलों में लगी आग बुझ गई है, जिससे वन विभाग कर्मियों ने भी राहत की सांस ली है।