उत्तरकाशी : गंगा विचार मंच उत्तराखंड की ओर से शनिवार को उत्तरकाशी में हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर के छात्रों और मंच के कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नमामि गंगे योजना के तहत निर्मित मणिकर्णिका घाट तक तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गंगा की स्वच्छता और निर्मलता की शपथ भी ली।मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मौके पर गोस्वामी इंटर कालेज को 150 राष्ट्रीय ध्वज भी भेंट किए गए। मौके पर सभासद महावीर चौहान, मंच के जिला संयोजक जयप्रकाश भट्ट, यशपाल वशिष्ठ, गजेंद्र बिष्ट, भैरव दत्त जोशी, अंबीर सिंह नेगी, महेश रमोला आदि थे। दूसरी ओर, डुंडा बाजार में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में आजादी की गौरव यात्रा के तहत भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व आमजन में तिरंगा यात्रा को लेकर भारी उत्साह दिखा।