रुद्रप्रयाग: राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम के शिक्षक गजेन्द्र चन्द्रवाल को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है। देहरादून में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र यूसर्क और सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विज्ञान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक गजेन्द्र चन्द्रवाल को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, यूसर्क निर्देशक अनीता रावत और नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा की मौजूदगी में यह पुरस्कार दिया गया। चन्द्रवाल को यह पुरस्कार बच्चों को विज्ञान एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए दिया गया।