देवाल। सीटू से संबद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन ने ब्लॉक कार्यालय परिसर में धरना देकर सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया। संगठन अध्यक्ष कमला देवी, सचिव भानुली देवी व कोषाध्यक्ष मंजू देवी ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश संगठन की ओर से 28 फरवरी से देहरादून शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है लेकिन सरकार उनकी मांगों को नजर अंदाज कर रही है। उन्होंने भोजनमाताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, मानदेय 26 हजार करने, सामाजिक सुरक्षा देने, हर माह मानदेय, वर्दी का भुगतान करने की मांग की। साथ ही स्कूल में छात्र संख्या कम होने पर भोजन माताओं को शिक्षकों की तरह अन्यत्र विद्यालयों में समायोजित करने, जून माह का मानदेय देने व सेवानिवृत होने पर दो लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की मांग भी की।