देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम की तरह यमुनोत्री धाम में भी शटल हेली सेवाओं का संचालन करना चाहती है. ताकि, यमुनोत्री धाम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके. लिहाजा, पर्यटन विभाग की ओर से यमुनोत्री धाम में रोपवे के पास ही हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. हेलीपैड का निर्माण पर्यटन विभाग करवा रहा है. ऐसे में हेलीपैड बनने के बाद केदारनाथ धाम की तरह ही यमुनोत्री धाम में भी हेली सेवाओं का संचालन शुरू हो जाएगा, लेकिन इस सीजन हेलीपैड का काम पूरा होने की संभावना न के बराबर है.उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, जब शुरुआती दौर में हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, उस दौरान हेलीपैड के लिए चिन्हित जगह से अलग दूसरी जगह पर हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. जिसके बाद फिर निर्माण का पूरा सिस्टम हटाना पड़ा. इसके बाद चयनित स्थान पर निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन मानसून सीजन शुरू होने के बाद निर्माण कार्य ठप पड़ गया है.करीब 15 सितंबर तक मानसून सीजन रहने की संभावना है. जिसके बाद फिर से हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू होगा, लेकिन अक्टूबर महीने के अंत तक चारधाम की यात्रा संपन्न हो जाएगी. जिसके चलते इस सीजन में यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवाओं के संचालन की संभावनाओं पर विराम लग गया है. अब अगले यात्रा सीजन में ही हेली सेवाओं के शुरू होने की उम्मीद है.