Read in App


• Sat, 18 May 2024 3:56 pm IST


चारधाम यात्रा में अवस्थाओं पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा


 चारधाम यात्रा में अवस्थाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार और सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि जिस तरह से चारधाम यात्रा में जो अव्यवस्थाएं फैली हैं. इससे पूरे देश में उत्तराखंड के लिए गलत संदेश जा रहा है. हजारों की संख्या में यात्री आ रहे हैं, लेकिन उनके लिए सरकार और सिस्टम द्वारा किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते लोगों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है. यहां तक की लोगों को खाने-पीने की भी परेशानी हो रही है.

यशपाल आर्य ने कहा कि चारधाम यात्रा की जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, क्या सरकार उन अधिकारियों से कभी रिपोर्ट मांगी है. चारधाम यात्रा की जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, क्या वो अधिकारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के नाम पर अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं. व्यवस्थाओं के नाम पर पूरे देश दुनिया में उत्तराखंड को कलंकित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चारधाम यात्रा को लेकर सचेत होती और कोई कार्य योजना तैयार की होती तो आज यह नौबत नहीं आती.