Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Sep 2021 12:10 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

पीएम इस्माइल साबरी याकूब को विपक्ष का मिला समर्थन


सत्ता में आने के महस एक महीने के भीतर मलयेशिया के नए प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने कई सुधारों के एवज में अपनी कमजोर सरकार को स्थिर करने के लिए विपक्ष का समर्थन हासिल किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सोमवार को देश की संसद का सत्र फिर से शुरू हो गया । पीएम अब अनवर इब्राहीम के नेतृत्व वाले मुख्य विपक्षी गुट के साथ एक समझौता करेंगे जो उन्हें शासन में मजबूती देगा। विपक्षी गुट के साथ होने वाले समझौते के तहत दो साल में होने वाले आम चुनावों से पहले याकूब के शासन को कमजोर करने के किसी भी प्रयास पर भी रोक लग जाएगी। इसके तहत पीएम याकूब को अनवर के गुट के 88 सांसदों का समर्थन मिलेगा, जो 222 सदस्यीय सदन में उनका समर्थन कर रहे 114 सांसद के अतिरिक्त है।