Read in App


• Thu, 19 Oct 2023 5:09 pm IST


हरिद्वार में कल से तीन दिवसीय जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी, 180 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग


हरिद्वारः आज की दौड़भाग वाली जीवन शैली में जैविक उत्पादों की क्या महत्ता है? इसी विषय पर भारत मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आगामी 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में एक 'एशिया एग्री, हॉर्टी एंड ऑर्गेनिक' प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग कोने-कोने से आई करीब 180 कंपनियों के साथ-साथ भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के विभाग भी भाग लेंगे.20 अक्टूबर से प्रेम नगर आश्रम में शुरू होने जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी के विषय में अधिक जानकारी देते हुए भारत मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में लगभग 180 स्टाल लगाए जाएंगे. प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग राज्यों से जैविक और आयुर्वेद उत्पाद बनाने वाली कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. प्रदर्शनी में कृषि, बागवानी से संबंधित जानकारी के साथ-साथ सरकारी विभागों द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा. प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा.