राजधानी देहरादून और नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन स्थल गुलजार दिखे। कोरोना संकट का असर कम होने के साथ ही देहरादून चिड़ियाघर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को 4000 पर्यटक पहुंचे। इनमें नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ जैसे दूसरे राज्यों के पर्यटक भी शामिल रहे।