Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jul 2023 10:41 am IST


विधानसभा सचिवालय की लाइब्रेरी हुई हाईटेक, कार्यवाही का रिकॉर्ड रखने के लिए वेबसाइट भी हुई लॉन्च


उत्तराखंड विधानसभा में सचिवालय की नवनिर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने की. इसी बीच राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष की इस पहल को सराहा और निजी तौर पर लाइब्रेरी को 108 पुस्तकें दान करने की घोषणा की है. कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष बनते ही ऋतु खंडूड़ी ने सबसे पहले विधानसभा की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया था और पुस्तकालय की दुर्दशा देख उन्होंने यह संकल्प लिया था कि वह विधानसभा सचिवालय की एक आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण करेंगी. इसके अलावा उन्होंने लगातार बढ़ रहे आईटी सेक्टर को देखते हुए विधानसभा सचिवालय की नई वेबसाइट जिसे सरकारी एजेंसी एनआईसी के जरिए बनाया है, उसे भी लॉन्च किया है.