DevBhoomi Insider Desk • Mon, 28 Feb 2022 10:30 pm IST
8 साल डेट के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने जेलेंस्का से की थी शादी
यूक्रेन बीते पांच दिनों से रूस की आग में जल रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ठान लिया है कि वह यूक्रेन पर कब्जा करके ही रहेंगे. इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी पुतिन से साफ कह दिया है कि वह चाहे कुछ भी कर लें लेकिन वह हथियार नहीं डालेंगे. यह कहकर यूक्रेन के राष्ट्रपति सेना की वर्दी पहन पुतिन की पलटन को जवाब देने जंग में उतर गए हैं. ऐसा करके यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अपने देश के नेशनल हीरो बन गए हैं. गौरतलब है कि वह एक कॉमेडियन रह चुके हैं. उन्होंने कई शो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. वोलोदिमिर जेलेंस्की स्कूल टाइम से ही एक लड़की पर मरते थे. उन्होंने शादी से पहले उन्हें 8 साल तक डेट कर शादी रचाई थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का एक इंफ्लूएंसर, एक्टिविस्ट, आर्किटेक्ट और स्क्रीन राइटर हैं. साल 2019 में जेलेंस्का का नाम फोकस मैग्जीन में यूक्रेन की 100 सबसे प्रभावित हस्तियों में शामिल हुआ था. इस लिस्ट में उनका स्थान 30वां था. वह Vogue मैग्जीन के कवर पेज भी छप चुकी हैं.