Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Sep 2022 4:00 pm IST

अपराध

सीएम धामी ने किया एलान, अंकिता के परिजनों को देंगे 25 लाख रुपये मुआवजा


अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड की जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। 

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि, हमने न्यायालय से अनुरोध किया है कि, मामले की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड में इस तरह की घटना सहन करने योग्य नहीं है, दोषियों को कठोर से कठोर सजा के लिए हमने कोर्ट से अनुरोध किया है।

एसआईटी सभी पहलुओं को देख रही है, टीम ने धीरे-धीरे साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। सारे साक्ष्य न्यायालय के सामने रखे जाएंगे, हम केस को हर तरह से मजबूत करेंगे।