Read in App


• Thu, 23 Nov 2023 6:30 pm IST


हल्द्वानी नगर निगम में निकाय चुनाव की तैयारी तेज, किया जा रहा डोर टू डोर सर्वे


हल्द्वानी निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम हल्द्वानी के सभी 60 वार्डों में मतदाताओं की गणना का कार्य जारी है. 8 दिसंबर 2023 तक मतदाताओं की गिनती का काम पूरा कर लिया जाएगा, जबकि 13 दिसंबर 2023 तक हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार कर ली जाएगी. जिसके बाद 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. जिसकी समीक्षा और निगरानी के लिए प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया जा चुका है. वहीं, भाजपा ने भी आगामी दुग्ध संघ और नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत दुग्ध संघ चुनाव के लिए भाजपा ने डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई है. जिसके बाद आज विधायक बिशन सिंह चुफाल हल्द्वानी पहुंचे.