Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 2:02 pm IST


मां-पापा की लाडली दिव्या थी बेडमिंटन कीबैडमिंटन की खिलाड़ी थी दिव्या रावत


पौड़ी-विकास खंड कोट के रखूण गांव के पास स्थित गेंठीछेड़ा झरने की झील में डूबने से असमय जान गंवाने वाली दिव्या रावत बैडमिंटन की शानदार खिलाड़ी थी। पिता की मिजोरम और मणिपुर में तैनाती के दौरान वहां रहते हुए दिव्या नॉर्थ जोन स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। बच्चाें की मौत के बाद से ही मां बेसुध है। पिता मणिपुर से रवाना हो गए हैं। पिता के पहुंचने के बाद अंत्येष्टि होगी।