Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 3:41 pm IST


केदारनाथ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़


रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में भारी बरसात से आपदा के बाद आखिरकार मौसम खुलने के साथ ही तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होना शुरू हो गया है। केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। हालांकि, प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम साफ रहने की बात कही है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया है कि श्री बदरीनाथ धाम  सहित चारों धामों हेतु  सड़क मार्ग सुचारू है।