Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Dec 2022 5:22 pm IST


पिथौरागढ़ में परचून की दुकान से ढाई किलो चरस बरामद, ड्रग्स फ्री अभियान को मुंह चिढ़ा रहे तस्कर


पिथौरागढ़: एसओजी और पिथौरागढ़ पुलिस ने ढाई किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चरस को परचून की दुकान से बरामद किया है. चरस की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को परचून की दुकान में कई दिनों से चरस बिकने की सूचना दी.मुखबिर से सूचना पाकर एसओजी और मुनस्यारी पुलिस ने मुनस्यारी में होटल ब्रह्मकमल के सामने एक परचून की दुकान पर छापामारी. दुकानदार लक्ष्मण सिंह निवासी दराती ख़ासियाबाड़ा को ढाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी द्वारा दुकान में चरस को रखा गया था, जिसे मैदानी क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.एसपी लोकेश सिंह ने बताया कि जनपद को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं. जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ लोगों से नशे से दूर रहने की भी अपील की जा रही है.