कोविड-19 संक्रमण से मृत लोगों के परिजनों को मिलने वाली पचास हजार रुपए की अनुग्रह राशि के लिए सभी तहसीलों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजन जिला स्तर पर आपदा परिचालन केंद्र पौड़ी, पौड़ी तहसील, श्रीनगर तहसील, कोटद्वार तहसील के एसडीएम कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते है। बताया कि सतपुली तहसील के तहत एसडीएम कार्यालय सतपुली, लैंसडौन रिखणीखाल जाखणीखाल तहसील के तहत एसडीएम कार्यालय लैंसडौन, चौबट्टाखाल तहसील के तहत एसडीएम कार्यालय चौबट्टाखाल, बीरोंखाल व धुमाकोट तहसील के तहत एसडीएम कार्यालय धुमाकोट, थलीसैंण, चाकीसैंण तहसील के तहत एसडीएम कार्यालय थलीसैंण, यमकेश्वर तहसील के एसडीएम कार्यालय यमकेश्वर से आवेदन प्राप्त किए जा सकते है।