पौड़ी : स्थानीय निवासियों ने श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार राजमार्ग पर दुर्घटना संभावित स्थलों को चिह्नित कर सुधारीकरण कार्य किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोनिवि एनएच खंड के अधिकारियों को कई बार दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुधारीकरण कार्य किए जाने की मांग की गई लेकिन अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है।बुधवार को कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम ईला गिरी से मुलाकात की। पूर्व जिला उपाध्यक्ष दनोसी ने बताया कि श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनेक दुर्घटना संभावित स्थल हैं। उन्होंने कहा कि पौड़ी से श्रीनगर जाते समय डाट पुल पर एक टीला है जिससे सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में हमेशा ही दुर्घटना का डर बना रहा है। राजमार्ग पर इसके अलावा अनेक दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि एनएच खंड के अधिकारियों को मामले में जल्द राजमार्ग पर सुधारीकरण के निर्देश दिए जाए।