प्रेरणा सदन अल्मोड़ा में उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में संगठन की कार्यकारिणी का गठन गया। नंदन गिरी संयोजक के अध्यक्ष और ललित मोहन को सह संयोजक मनोनीत किए गए। इस मौके पर संगठन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। वहीं आगामी छह और सात सितंबर को दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर रहने का निर्णय लिया। कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन देने कि बात कहते हुए सरकार से हाईकोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष अरविंद पांडेय, रानीखेत जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा, प्रदेश सगठन मंत्री हितेश वर्मा, जिला मंत्री शेखर भट्ट, महिला उपाध्यक्ष चंद्र चौहान, जिला मीडिया प्रभारी कुंदन कनवाल, जिला उप मंत्री विक्की मेहरा, ब्लॉक अध्यक्ष जगन्नाथ गोस्वामी, द्वाराहाट ब्लॉक अध्यक्ष चंद प्रकाश कुमार, नरेंद्र राणा, राजू भोज आदि मौजूद रहे।