पिथौरागढ़-स्योली में बीते दिनों हुई मारपीट मामले में प्रशासन ने पीड़ित युवक के बयान लिए। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने वादी पंकज कार्की से घटना की जानकारी ली और घटनास्थल स्योली का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपी प्रशासन की गिरफ्त में होंगे। बता दें कि बीते सात जून को लोहाथल के पंकज के साथ खौलागांव के आठ अज्ञात युवकों ने मारपीट कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासन को शिकायती पत्र दिया।