Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 7:34 pm IST


गोल्डन कार्ड को लेकर चलाया जा रहा आन्दोलन


अल्मोड़ा जनपद  के भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर गवर्नमेंट पेंशनर्स का  गोल्डन कार्ड में विसंगतियों को लेकर चलाया जा रहा आन्दोलन ने दो माह पूरा कर लिया है।पेंशनर्सों ने धरना प्रदर्शन कर निर्णय लिया है एक शिष्ट मण्डल दून जाकर मुख्यमंत्री से मिलेगा सकारात्मक पहल नहीं होने पर आन्दोलन को ओर धार दी जायेगी।यहां बताते चले सरकारी पेंशनर्स संगठन के रामगंगा शाखा के बैनर तले चौेखुटिया,भिकियासैंण,स्याल्दे,सल्ट तहसीलों के सरकारी पेंशनर्स जुड़े हैं ।