उत्तरकाशी-जिला पंचायत सदस्यों सहित कई भाजपाइयों ने यमुनाघाटी के दौरे पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपकर जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकार सीज कर भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा, दलवीर चंद, अरुण रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मीना रावत, मुकेश टम्टा, रणवीर रावत, जगमोहन राणा आदि ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपे पत्र में कहा कि जिला पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच में घोटाले की पुष्टि हो चुकी है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने से जहां भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं, वहीं आम जनता में सरकार के प्रति गलत संदेश जा रहा है। इधर अलग यमुनोत्री जिले की मांग को लेकर अव्वल चंद कुमाईं, भरत सिंह चौहान आदि ने प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। डीएलएड प्रशिक्षितों ने दीक्षा रावत की अगुवाई में मदन कौशिक को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र नियुक्ति की मांग की।